
IPL 2020 : टूर्नामेंट के शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेल पाएगा शुरूआती मैच ये अहम गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13 वां संस्करण 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाला है।
लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि उनके अहम तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकइनफो की खबर के अनुसार मलिंगा के पिता बीमार चल रहे हैं और आने वाले हफ्तों में उनकी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
इसलिए मलिंगा घर में उनके पास ही रहना चाहते हैं कोलंबो में ही वह अपने ट्रेनिंग जारी रखेंगे। वह संभवत: टूर्नामेंट के दूसरे भाग में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ेंगे।
लसिथ मलिंगा आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, उन्होंने साल 2008 में मुंबई की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था, तब से वो इसी टीम का हिस्सा हैं.
मलिंगा ने आईपीएल के अब तक 122 मैचों में 19.80 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 170 विकेट हासिल किए हैं. मलिंगा के शुरुआती मैच में खेल पाने से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो सकता है.
मलिंगा मुंबई के लिए लकी साबित हुए हैं, ऐसे में उनका इस बार टीम के साथ ना होना कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।