
IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े चेज मास्टर, जानिए कौन कौन से भारतीय बल्लेबाज शामिल है लिस्ट में ...
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 13वां सीजन 19 सितम्बर से यूएई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी फैन्स बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस बार, आईपीएल पहली बार सितंबर के महीने में खेला जाएगा. साथ ही फाइनल मंगलवार को होगा और हालाँकि इससे पहले सभी सीजन के फाइनल रविवार को खेले गए थे.
COVID-19 महामारी के कारण प्रशंसकों को मैचों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. वर्तमान मे जब भी सफल चेज की बात होती हैं तो इन खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले जहन में आता हैं आईपीएल इतिहास में रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) जोस बटलर-इस सूची में पांचवे स्थान पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर हैं.

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ने से पहले आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे थे हालाँकि पिछले दो सीजन में उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज रॉयल्स के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया हैं. बटलर ने आईपीएल में खेले 45 मैचों 9 अर्द्धशतकों की मदद से 1386 रन बनायें हैं, इस दौरान रनों का पीछा करते हुए बटलर ने 40.45 की औसत से रन बनायें हैं.
4) शॉन मार्शइस सूची में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में शॉन मार्श को जगह जो मिली उसका बड़ा श्रेय आईपीएल को जाता है। क्योंकि आईपीएल में ही उन्होंने पहले ही सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी दिखायी।

शॉन मार्श ने आईपीएल में खेले 71 मैचों की 69 पारियों में 39.95 की औसत और 132.74 की स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनायें हैं, जबकि रन चेज करते हुए मार्श की औसत 42.40 हो जाती हैं. शॉन मार्श आईपीएल 2008 में ऑरेंज कैप के विनर थे
3) डेविड वॉर्नरइस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है . ऑस्ट्रेलिया की टीम में लगातार कई सालों से खेलने वाले डेविड वार्नर आईपीएल के एक बहुत ही सफलतम बल्लेबाज रहे हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरुआत की थी जिसके बाद वो पिछले कई सालों से सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 126 मैचों में 4 शतक और 44 अर्द्धशतक की मदद 4706 रन बनायें हैं, इस दौरान रनों का पीछा करते हुए वॉर्नर ने 43.16 की औसत से रन बनायें हैं. आईपीएल में वॉर्नर की औसत पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए एक सामान हैं.
2) डेविड मिलर-इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता है

साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईपीएल में खेले 79 मैचों में 34.25 की औसत और 138.78 की स्ट्राइक रेट से 1850 रन बनायें हैं. मिलर ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए हमेशा शानदार प्रदर्शन किया हैं जबकि इस दौरान उनकी औसत 46.77 रही हैं. डेविड मिलर अब तक तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से ही खेलते आ रहे थे लेकिन इस बार वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे।
1) केएल राहुल-इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है

किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कप्तान केएल राहुल इस सूची में टॉप पर हैं. केएल राहुल ने आईपीएल में खेले 67 मैचों में 42.06 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 1977 रन बनायें हैं. जबकि लक्ष्य ला पीछा करते हुए उनकी औसत 57.35 की हो जाती हैं.